International Geeta Jayanti Mahotsav 2025

अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 2025

आवश्यक दिशा-निर्देश एवं दस्तावेज

1. सामाजिक संस्था (NGO)

अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 2025 में किसी भी सामाजिक संस्था (NGO) द्वारा दुकान / स्टॉल लेने के लिए संस्था का विधिवत पंजीकृत होना अनिवार्य है।

इस श्रेणी में आवेदन करने हेतु संस्था के प्रतिनिधि का आधार कार्ड तथा संस्था का पंजीकरण प्रमाण पत्र (Registration Certificate) संलग्न करना आवश्यक है।

2. रिफ्रेशमेंट फूड स्टॉल (Through Auction)

रिफ्रेशमेंट स्टॉल हेतु आवेदन करने वाले प्रतिभागी को अपना आधार कार्ड एवं व्यवसाय से संबंधित कोई भी एक प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। इस कैटेगरी में प्रतिभागी सिलेंडर इत्यादि का इस्तेमाल नहीं कर सकता। केवल बने हुए पैक्ड फूड्स ही सेल के सकता है।

नीलामी (Auction) में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी को 6 नवम्बर 2025, शाम 23:59 बजे तक आवेदन करना होगा।

रिफ्रेशमेंट स्टॉल हेतु बोली की प्रारंभिक राशि छोटी दुकान के लिए ₹30,000/- एवं बड़ी दुकान के लिए ₹50,000/- निर्धारित की गई है। नीलामी की तिथि 7 एवं 8 नवंबर है।

3. कलाकार (Artisan - Card Holder)

इस श्रेणी में आवेदन करने के लिए प्रतिभागी के पास कलाकार पंजीकरण कार्ड / प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

आवेदन करते समय प्रतिभागी को अपना आधार कार्ड एवं कलाकार कार्ड / प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।

4. राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्तकर्ता (National Awardee)

इस श्रेणी में आवेदन करने वाले प्रतिभागी को अपना राष्ट्रीय पुरस्कार प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड संलग्न करना अनिवार्य है।

5. व्यावसायिक दुकान नीलामी द्वारा (Commercial Shop Through Auction)

इस श्रेणी में आवेदन 6 नवम्बर 2025, शाम 23:59 बजे तक ऑनलाइन जमा करना होगा।

साथ ही, प्रतिभागी को 7 एवं 8 नवम्बर 2025 को आयोजित बोली प्रक्रिया (Auction) में उपस्थित रहना आवश्यक है।

6. ब्रांड प्रमोशन (Brand Promotion)

कोई भी प्रतिष्ठित एजेंसी / कंपनी अपने उत्पाद या ब्रांड के प्रमोशन हेतु स्टॉल के लिए आवेदन कर सकती है।

छोटी दुकान / स्टॉल

₹1,00,000/-

बड़ी दुकान / स्टॉल

₹1,50,000/-

एजेंसी / कंपनी को आवेदन के साथ मालिक / मैनेजर / प्रतिनिधि का आधार कार्ड व आईडी कार्ड तथा किसी भी तरह का व्यावसायिक का पंजीकरण प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है।

7. दुकान लकी ड्रॉ द्वारा (Shop Through Lucky Draw)

इस श्रेणी में आवेदन करने वाले प्रतिभागी को अपना आधार कार्ड तथा दुकान / फर्म / एजेंसी का कोई भी किसी भी तरह का पंजीकरण अथवा पैन पंजीकरण प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।

अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश

1.

Refreshment Stall Through Auction और **Shop Through Auction "Commercial"** श्रेणी की दुकान / स्टॉल की बोली / नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने से पूर्व, प्रतिभागी को संबंधित श्रेणी के अनुसार निर्धारित **बयाना राशि (Earnest Money Deposit - EMD)** जमा करवाना अनिवार्य है। बयाना राशि जमा न करने की स्थिति में प्रतिभागी को **अयोग्य (Disqualified)** माना जाएगा तथा उसे बोली / नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

2.

सभी इच्छुक प्रतिभागियों को सलाह दी जाती है कि दुकान / स्टॉल हेतु आवेदन करने से पूर्व ब्रह्मसरोवर के चारों ओर उपलब्ध स्टॉल की लोकेशन को उसके क्रमांक (Serial Number) सहित प्रदर्शित मानचित्र पर अवश्य देख लें।

3.

लकी ड्रॉ व ब्रांड प्रमोशन अथवा किसी भी श्रेणी में आवंटित हो चुकी दुकानों / स्टॉलों की फीस किसी भी परिस्थिति में वापस या रिफंड नहीं की जाएगी। जिन प्रतिभागियों का नाम ड्रॉ में नहीं आएगा, उनकी राशि एक माह के भीतर वापस कर दी जाएगी।

4.

Social Organisation (NGO), Artisan (Card Holder), National Awardee एवं Shop Through Lucky Draw श्रेणी की दुकानों / स्टॉलों का चयन लकी ड्रॉ प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा।

5.

Refreshment Stall एवं Commercial Shop Through Auction श्रेणी की दुकानों / स्टॉलों का चयन नीलामी प्रक्रिया (Auction Process) द्वारा किया जाएगा।

6.

ब्रांड प्रमोशन हेतु स्टॉलों की संख्या सीमित है। इस श्रेणी में आवंटन पहले आओ, पहले पाओ (First Come, First Serve) के आधार पर किया जाएगा।

7.

सभी प्रतिभागियों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पूर्व अपना आवेदन ऑनलाइन सबमिट करें। अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार का ऑफलाइन या By Hand आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

8.

नीलामी द्वारा की जाने वाली दुकानों / स्टॉलों का निर्धारण बोली प्रक्रिया के दौरान ही किया जाएगा। जबकि लकी ड्रॉ द्वारा चयनित दुकानों / स्टॉलों की सूची इसी ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर प्रकाशित की जाएगी।

9.

Refreshment Stall Through Auction की बोली दिनांक 07-11-25 को दोपहर 01:00 बजे व Shop Through Auction "Commercial की बोली 08-11-2025 को दोपहर 01:00 बजे, श्री कृष्ण संग्रहालय, थानेसर, कुरुक्षेत्र में आयोजित की जाएगी ।।

10.

Shop Through Auction "Commercial" कैटेगरी में आवेदन करने की समय सीमा को 07-11-2025 से बढ़ा कर 10-11-2025 रात 11:59 बजे तक किया जा रहा है व इस कैटेगरी में बोली /Auction 11-11-2025 को सुबह 11:00 बजे, श्री कृष्ण संग्रहालय, थानेसर, कुरुक्षेत्र में आयोजित की जाएगी।

11.

Refreshments Stall Through Auction कैटेगरी के अंतर्गत स्टॉल एलॉटमेंट की बकाया राशि को, प्रतिभागी कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के बैंक खाते में जमा करवा कर, उसकी रसीद को, Auction Payment वाले सेक्शन में जाकर अपलोड करें।